वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जालमपुरा में जाट समाज की तृतीय 2 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
प्रतियोगिता में मेवाड़ मालवा की 20 टीमो ने भाग लिया, जिसमे फलासिया व जालमपुरा के बीच फ़ाइनल मुकाबला हुआ, जिसमे यह रोमांचक मुकाबला जालमपुरा ने जीता, उपविजेता फलासिया टीम रही।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी व किसान नेता रामप्रसाद जाट पाटनिया रहे, अध्यक्षता अखिल भारतीय जाट महासभा के युवा अध्यक्ष प्रकाश चौधरी सावा ने की, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अविनाश जाट, मुन्नालाल जाट, लालसिंह जाट, शंकर राठी मांगरोल, मनोहर जाट मांगरोल, दुर्गेश जाट मोजुद रहें।
आयोजन समिति के सदस्य अर्जुन, भरत, धर्मसिंह, अरविंद आदि सहित ग्रामवासियों ने अतिथियों का मेवाड़ी साफा व उपरना पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि रामप्रसाद जाट ने खिलाड़ियों को ऐसे ही खेल की भावना से खेलते आगे बढ़ने एवं गांव जिले व देश का नाम रोशन करने की बात कही।
विजेता व उपविजेता टीमो को 5100-5100 रुपये नगद पुरुस्कार अतिथियों द्वारा दिया गया। अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
जाट समाज का अगला टूर्नामेंट मांगरोल समाजजनों ने करवाने की घोषणा की।