Invalid slider ID or alias.

चिरंजीवी योजना से 80 वर्षीय नंदू देवी को मिला नया जीवन 31 जनवरी तक पंजीकरण करवाने पर अगले दिन से मिलेगा लाभ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना ने सफलता के कई नए मानक स्थापित किए हैं। इसी क्रम में आज कहानी चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा तहसील के भगवानपुरा गांव में रहने वाली 80 वर्षीय वृद्धा नंदू देवी की। इस योजना के तहत नंदू देवी के 1 लाख रुपए की लागत का ऑपरेशन मुफ्त हुआ है। नंदू देवी घर में काम करते समय फिसल कर गिर गई थी, जिससे उनकी कमर में गंभीर चोटें आई। उन्हें जिले के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच करवाने पर पता चला कि उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई है और उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन करने की सलाह दी गई। यहां नंदू देवी का चिरंजीवी योजना में लाभार्थी होना वरदान साबित हुआ। उनका मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 1 लाख रुपए की लागत का ऑपरेशन निशुल्क किया गया। ऑपरेशन होने के बाद लाभार्थी के पूरे परिवार ने चिरंजीवी योजना के लिए मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि जिले में 3.5 लाख से अधिक परिवार चिरंजीवी योजना में पंजीकृत है। योजना के तहत जिले में 27 राजकीय तथा 5 निजी अस्पतालो को अधिकृत किया गया है। योजना के प्रारंभ से अब तक 45 हजार से अधिक व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अपंजीकृत परिवार एसएसओ आईडी या ई मित्र के माध्यम से 850 रुपए प्रति वर्ष का प्रीमियम जमा कर योजना से जुड़ सकते हैं । यदि वह 31 जनवरी तक अपना पंजीकरण करवाते हैं तो उन्हें 1 फरवरी से योजना का लाभ मिलने लगेगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर नियमानुसार 3 महीने बाद से ही योजना का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रदेश में हर परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस इलाज के लिए 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कवर देय है।

Don`t copy text!