वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सदर चित्तौड़गढ़ थाना पुलिस ने रात्रि मके रिठौला चोराये पर नाकाबंदी के दौरान एक निसान टेरैनो कार से अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे देशी वोडका कंपनी शराब के 54 कार्टून जप्त किए हैं। मामले में दो आरोपी मौके से फरार हो गए।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि थानाधिकारी सदर चित्तौड़गढ़ हरेंद्र सिंह सोदा के नेतृत्व में थाने के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल हेमवृत सिंह, सुरेंद्र पाल, भजनलाल व दीपक कुमार द्वारा मंगलवार की रात्रि को रिठोला चौराहा हाईवे पर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान निसान कंपनी की एक टेरैनो कार आई। जिसमें दो व्यक्ति बैठे होकर पुलिस नाकाबंदी देखकर गाड़ी को भगाने लगे। जिनका पुलिस द्वारा पीछा किया गया। बोजुन्दा के पास आरोपी कार को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। कार संदिग्ध होने पर नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार में देशी वोडका शराब के 54 कार्टून रखे थे, जिनमे 2592 पव्वे भरे हुए थे। उक्त शराब व कार को जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 2 लाख रुपये है।