Invalid slider ID or alias.

सावा में आयोजित एज्यूकेशनल सेमिनार में राजस्थान के कई शिक्षाविदों ने की शिरकत।

 

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।

शंभूपुरा।बुधवार को एम्स सोसायटी सावा द्वारा एक एज्यूकेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 में अध्ययनरत बच्चों, उनके अभिभावक और प्रतियोगी परीक्षा दे रहे होनहार विद्यार्थियों और समाज के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता लतीफ शेख सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने की। मुख्य अतिथि डा.अब्दुल रशीद अगवान दिल्ली, खुर्शीद खान टौंक,अख्तर हिंदुस्तानी जोधपुर और मोहम्मद सिद्दीक नूरी थे। स्थानीय इंजीनियर अशफाक शेख एवं प्रो.माजीद खान ने नव गठित संस्था के लक्ष्य उद्देश्य, और द्ष्टि कोण के बारे में बताया।
शिक्षाविद अय्यूब खान ने संस्था के रोड़ मैप पर चर्चा की।
अन्य सभी वक्ताओं ने शिक्षा और रोजगार के लिए समन्वित प्रयास पर बल दिया। कार्यक्रम में गत सत्र की शैक्षिक प्रतिभाओं को एवं सामाजिक सर्वेक्षण करने वाले स्वयं सेवकों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुहिम क्लासेज कोटा, रीट कोचिंग टौंक, असरा वेलफेयर सोसायटी चित्तौड़गढ़, रजा एज्यूकेशन निंबाहेड़ा, डा, संजर दिवाना वेलफेयर सोसायटी कपासन ने भी शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन अय्यूब खान, अब्द और आभार मोहम्मद रसीद शेख ने किया।

Don`t copy text!