खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़े परिवारों को अब मिलेगा निशुल्क गेहूं चित्तौड़गढ़ जिले के 2.46 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ:जिला कलेक्टर।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। केंद्र सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा सूची में सम्मिलित बीपीएल,एपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को अब गेहूं निशुल्क वितरित किया जाएगा। उन्हें अब इसके लिए 1 व 2 रुपये का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने चयनित परिवारों के लिए गेहूं वितरण निशुल्क कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस योजना से जिले के 2.46 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा, जिसमें 8 लाख 80 हजार युनिट है। उन्होंने बताया कि गेहूं वितरण से प्रतिमाह 94 लाख रुपए इकट्ठा होते थे। इस योजना के बाद अब लाभार्थियों को यह राशि नहीं देनी पड़ेगी, इसका वहन केंद्र सरकार करेगी। लाभार्थियों को इसका लाभ इसी माह से मिलने लगेगा।