वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। उपखण्ड के आकोला गढ़ रोड पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर अज्ञात चोरों ने चांदी के मुकुट पर हाथ साफ किया। जानकारी में सामने आया की आकोला गढ़ रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर अज्ञात चोरों द्वारा दिनदहाड़े 200 ग्राम वजनी चांदी का मुकुट चोरी कर ले गए। सोमवार को ग्यारस होने के कारण हनुमान जी को मुकुट धारण करवाया गया था। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विगत 1 सप्ताह में मंदिर में चोरी की यह चौथी घटना है। विगत कुछ दिनों से कुछ अज्ञात बदमाश चोर धार्मिक आस्था के केंद्रों को अपना निशाना बना रहे हैं। दिनदहाड़े मंदिरों में चोरी व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
रामचरित मानस मंडल के मनीष अग्रवाल ने बताया की संकट मोचन हनुमान मंदिर पर सोमवार को अज्ञात चोरों ने भगवान का चांदी का 200 ग्राम वजनी मुकुट चुरा लिया। ग्रामीणों ने इस बात पर रोष ज़ताया कि आज फिर गांव की आस्था के केंद्र हनुमान मंदिर से मुकुट चुरा लिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही पिछले 1 सप्ताह से यह चौथा मंदिर था। जिसमें चोरी की घटना हुई है। उन चोरों को शीघ्र पकड़कर सजा दिलाने की मांग की।