वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।गंगापुर सिटी नगर परिषद में 8 दिसंबर को गोकशी प्रकरण के चलते आज 24 दिन बीत गए लेकिन स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद के किसी भी प्रकार की प्रतिक्रियाएं नहीं है सभी गौ भक्तों मिलकर 20 दिसंबर से गौ माता के न्याय के लिए क्रमिक धरने पर बैठे हुए हैं और नगर परिषद की लापरवाही दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है शहर में आज भी गोवंश आवारा बेसहारा घूम रहा है और शहर के नाले गोवंश की मृत्यु का कारण बन रहे हैं बार-बार ज्ञापन के माध्यम से बताने पर भी शहर में मरने वाले गोवंश को खुले में ही मरने के बाद फेंक दिया जा रहा है जिसके कारण गोकशी करने वालों को मौका मिल रहा है गौ हत्या रे मरी गाय की आड़ में जिंदगी गायों को काट रहे हैं गौ सेवा समिति गंगापुर सिटी जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने कहा की जल्दी नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन गोवंश की उचित व्यवस्था समय रहते नहीं करेगा तो जल्द ही सभी को वक्त मिलकर एक बड़ा आंदोलन के लिए उतारू होगा नगर परिषद आयुक्त एवं नगर परिषद चेयरमैन को बार-बार अवगत कराने पर भी गोवंश की सुध नहीं ली जा रही है गोवंश को मरने के उपरांत सह सम्मान गाड़ने के लिए एवं उसका अंतिम संस्कार के लिए काफी प्रयास किया लेकिन प्रशासन मौन है नगर परिषद लापरवाह है गोसेवक मिलकर इस लापरवाही को सहन नहीं करेगा जल्द ही एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।