वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।श्री क्षत्रिय युवक संघ की साप्ताहिक शाखा बस्सी व खेडिया में संघ परंपरा अनुसार गणेश स्तुति, हवन, प्रार्थना, सहगान कर आयोजित की गई। श्री क्षत्रिय युवक संघ के केन्द्रीय लेखाधिकारी गंगा सिंह साजियाली ने वो कौम न मिट पाएगी पर सहगान करवा कर उस पर विस्तृत चर्चा की गई। वरिष्ठ स्वयंसेवक भवानी सिंह मुंगेरिया ने उपस्थित समाज जनों को श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा महापुरुषों के इतिहास पर प्रतिदिन चर्चा, अर्थबोध, यज्ञ, खेल, बौद्धिक, सहगान आदि के द्वारा अनुशासन, ईमानदारी, स्वधर्म,कर्तव्यबोध द्वारा संस्कार निर्माण किया जाता हैं तथा श्री क्षत्रिय युवक संघ के उद्देश्य, मार्ग-सामूहिक संस्कार मयी मनोवैज्ञानिक कर्म प्रणाली, जेसी कार्य प्रणाली के बारे मे विस्तार से बताया। कर्नल रणधीर सिंह बस्सी ने राजपूत महापुरुषों को अन्य समाज द्वारा अपने समाज के बताए जाने पर दुख व्यक्त किया जिस पर प्रांत प्रमुख दिलीप सिंह रुद ने बताया कि श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुषागिंक संगठन श्री प्रताप फाउन्डेशन व श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउन्डेशन समय समय पर इस मुद्दे पर सरकार को चेताता हे तथा समाज के राजनितिक नेताओ को भी आगाह करता हे तथा संवाद करते हे।
इस दौरान जनक सिंह, रघुराम सिंह, शिवराज सिंह, भवर सिंह, ज़ोध सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, शिवराज सिंह, जौहर स्मृति संस्थान चितौड़गढ़ के पूर्व संयुक्त मंत्री कान सिंह सुवावा, भगवत सिंह, रणजीत सिंह ,युवराज सिंह, कर्णवीर सिंह, भोजराज सिंह ,युवराज सिंह, महावीर सिंह, महावीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, गजेंद्र प्रताप सिंह, महिपाल सिंह, मानमेन्द्र सिंह, शिवम् राज सिंह, भानु प्रताप सिंह, जुगनू सिंह खेडिया, हनुमान सिंह, जगवीर सिंह, सूर्यवीर सिंह सहित कई समाज जन उपस्थित थे।