वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली।विश्व विख्यात रणथंभवर टाइगर नेशनल पार्क सवाई माधोपुर में नववर्ष के दौरान देश व विदेश की न्यायिक, राजनीतिक, फिल्म स्टार, उद्योगपति, खिलाड़ी सहित अनेकों हस्तियां टाइगर भूमि पर अपना नववर्ष मनाने आ चुकी है। आसपास के सभी फाइवस्टार व अन्य होटलों को दुल्हन की तरह सजाया गया है मेहमानों को लुभाने के लिए यहां पर सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं यहां सभी होटलें बुक हो चुकी है। पूरे देश में टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणियों को देखने का यह सबसे सुंदर स्थान है। जहां पर सभी पर्यटक इनको करीबी से निहार कर आनंदित होते हैं। रणथंभवर नेशनल टाइगर पार्क सफारी की सभी एडवांस बुकिंग 5 जनवरी तक फुल हो चुकी है। अन्य आने वाले मेहमानों को ऑनलाइन बुकिंग नहीं करवाने के कारण नेशनल पार्क में भमण नहीं कराया जा रहा है इसलिए वह मायूस होकर लौट रहे हैं। अन्य पर्यटक त्रिनेत्र गणेश जी सहित अन्य स्थानों को देखकर भी संतुष्ट हो रहे हैं क्योंकि यहां दूर से भी टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणियों को आराम से देखा जा सकता है। यहां पर बनी लग्जरी होटल टेंट की एक रात्रि का किराया ₹50हजार से ₹1लाख तक है। नेशनल पार्क के आसपास पक्के व स्थाई निर्माण नहीं करने दिए जाते इस कारण यहां करीब करीब सभी आलीशान होटल सभी टैंटों में ही बनी हुई है। यहां पर देशी विदेशी पर्यटकों को राजस्थानी व्यंजन चूल्हे की रोटियां का आनंद भी सभी होटलों में मिलता है। इस नेशनल रणथंभवर नेशनल पार्क के आसपास करीब 270 होटल है यह सभी बुक हो चुकी है। देर से आने वाले पर्यटकों को सवाई माधोपुर के होटलों में ठहरना पड़ रहा है। यहां पर साधारण होटलों में भी 10हजार से ₹15हजार प्रति दिन किराया है। होटल सिक्स सेंस में एक रात्रि रुकने का किराया ₹70हजार से लेकर ₹1लाख70हजार तक है। यहां पर जो भी हम पूरे विश्व में ऐसो आराम कर सकते हैं और देख सकते हैं सभी प्रकार की व्यवस्था है सिर्फ पैसा चाहिए। अब तक यहां पर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश सहित आरटीडीसी अध्यक्ष दमेद्र राठौड़, आरएफसी अध्यक्ष पवन गोदारा फिल्मी हस्ती मलाइका, अर्जुन कपूर, वरुण धवन सहीत अनेको हस्तियां यहां पर मौजूद है। यहां 5 जनवरी तक रणथंभवर नेशनल टाइगर पार्क की एवं होटलों की बुकिंग फुल हो चुकी है। यह सभी जानते हैं जो भी आ रहा है वह गरीब के मध्यम श्रेणी का आदमी नहीं होगा। लेकिन सवाई माधोपुर जिले में रहने व पैदा होने वालों के लिए यह सौभाग्य है उन्हें यह सब कुछ आसानी से बिना पैसे के देखने को मिल जाता है।