Invalid slider ID or alias.

बस्सी में नव क्रमोन्नत तहसील का राज्यमंत्री और जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। नव क्रमोन्नत तहसील बस्सी का शनिवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता पूर्व उप जिला प्रमुख सरपंच जनक सिंह चुंडावत के अति विशिष्ट आतिथ्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने आतिथ्य के कर कमलों द्वारा शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आमजन को राहत देने के लिए नई तहसील एवं उप तहसील बनाने के मापदंडों में शिथिलता प्रदान करते हुए अनेक नवीन तहसील को मंजूरी दी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर अनुशंसित कर तहसील को मंजूरी प्रदान की गई। इससे राजनीतिक फायदा नहीं बल्कि सभी आमजन को फायदा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि तहसील का शुभारंभ होने से गांव के लोगों को अब अपने गांव से ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ेगा। सत्ता का विकेंद्रीकरण का कार्य सरकार कर रही है ताकि आमजन को अधिकतम राहत मिल सके। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में गिरदावरी भी किसान खुद कर सकेगा ऐसी व्यवस्था सरकार करने जा रही है। उन्होंने सरपंच जनक सिंह चुंडावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह आपके क्षेत्र के विकास की बात दमदार तरीके से रखते हैं।जनता के दुख सुख में सहयोग करते हैं। आमजन भी इन पर पूरा विश्वास करते हैं।
उन्होंने प्रशासन गांवों के संग अभियान दूध के ऊपर बोनस समेत चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आमजन को मिल रहे 10 लाख तक निशुल्क इलाज, 50 यूनिट तक निशुल्क बिजली, कोरोना काल में किया गया बेहतरीन प्रबंधन, सभी वर्गो को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा जनता को समर्पित किया जाने वाला बजट युवाओं के लिए होगा पूर्व में चल रही राज्य सरकार की उपलब्धियां बताई।
इससे पूर्व सरपंच जनक सिंह ने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास के भरपूर कार्य हुए हैं उसकी छवि सामने बैठे लोगों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है राज्यमंत्री ने बस्सी को कन्या महाविद्यालय कृषि महाविद्यालय जेसी महत्वपूर्ण सौगात दी है इनके विकास कार्य किसानों और आमजन को राहत प्रदान करने की योजनाओ को लेकर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का माला पहनाकर और साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।
अन्य जनप्रतिनिधियो ने नव क्रमोन्नत तहसील के शुभारम्भ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने मापदंडों को शिथिलता प्रदान करते हुए जनता को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि पहले बजट में बस्सी का नाम लोग ढूंढते थे लेकिन अब बजट में बस्सी की ग्राम पंचायतों तक का नाम आता है। मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र को बड़ी सौगातें दी है अगले आने वाले बजट में बस्सी को कोई बड़ी सौगात मिले इसको लेकर भी सभी आश्वस्त है।
महेंद्र शर्मा ने बयाया की कार्यक्रम में तहसीलदार विपिन चौधरी शिव प्रकाश मूंदड़ा राजेंद्र प्रसाद कोठारी पंचायत समिति लक्ष्मी देवी रैगर डीएमएफटी सदस्य भैरू दास वैष्णव पालका सरपंच नैन सिंह सोनगर सरपंच कन्नी बाई धाकड़ मानपुरा सरपंच कंकू रैगर सेमलपुरा सरपंच संतोषी धाकड़ अमरपुरा सरपंच देवकन्या धाकड़ सादी सरपंच गोमा बाई पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण तेली नगर अध्यक्ष सौरभ कोठारी युवा नेता दिनेश सोनी जितेंद्र रैगर देवीलाल धाकड़ मोहनलाल धाकड विष्णू काकानी राजकुमार बैरागी उपस्थित रहे। उप सरपंच एवं सभी वार्ड पंच और ग्रामवासियो ने सभी का आभार जताया है।

Don`t copy text!