Invalid slider ID or alias.

डूंगला-उपखण्ड के मोरवन मे बुधवार रात्रि मे खेत पर पाणत करते हुए किसान की हुई मौत।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।

डुंगला।रात को 9:30 से 3:00 बजे का लाइट सर्किट मजबूरी में करनी पड़ी पांणत।
उपखंड क्षेत्र के मोरवन में बीती रात उदय लाल पिता मांगीलाल शर्मा उम्र 50 वर्ष की अपने खेत पर रात्रि मे पाणत करते ठंड लगने से मौत हो गई। जानकारी में मृतक के पुत्र पंकज जोशी ने बताया कि मेरे पिताजी हमेशा की तरह खेत की रखवाली एवं गेहूं की पिलाई करने हेतु कुए पर गए थे। रात्रि को लाइट सर्किट होने की वजह से गेहूं की पिलाई का कार्य कर कुए पर ही सो गए। गुरुवार सुबह 9 बजे रोटी खाने के लिए नहीं आए तो फिर उनके बच्चों ने कुए पर जाकर काका को उठाने के लिए आवाज दी। तो आवाज के बाद भी बहुत नहीं उठे तो। पास जाकर उठाने का प्रयास किया तो पूरे चादर मे लपेटे हुए हिले। देखा तो पूरा शरीर ठंड से कड़क हो गया। एवं ठंड के कारण उनकी जान चली गई। मेरे पिताजी खेती का कार्य होने के कारण खेत पर ही रहते थे। कड़ाके की ठंड के चलते मेरे पिताजी की खेत कार्य करते हुए मृत्यु हुई है। पिताजी को उसी वक्त हॉस्पिटल पहुंचाया। जहाँ पर डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित कर दिया। इस आशय की एक रिपोर्ट पुलिस थाना मंगलवाड में परिजनों द्वारा दी। ताकि कानूनी कार्रवाई हो सके। डेड बॉडी को डूंगला मोर्चरी में रखा गया। मंगलवाड थाने से एएसआई बलवंत सिंह एवं हेड कांस्टेबल लाखन सिंह ने डूंगला सीएचसी पहुंचकर आवश्यक अनुसंधान किया। एवं पोस्टमार्टम करा शव परिवार जनों के सुपुर्द किया।

Don`t copy text!