डूंगला-चिकारड़ा में चोरों ने बुधवार रात्रि 2 बजे बाद तीन मंदिरों के ताले तोड़े भंडार सहित नकदी ले उड़े।
वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला। चिकारड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में चोरों ने एक बार फिर हाथ आजमाया जानकारी में सामने आया कि बुधवार रात्रि मे 2 बजे बाद चिकारड़ा के 3 मंदिरों को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। जिसमें खटीक मोहल्ला स्थित कालिका माता मंदिर के कन्हैया लाल खटीक ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा कलिका माता मंदिर से भंडार चुरा कर ले गए। गुर्जर मोहल्ला स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर से भी चोरों ने हाथ साफ किया। इसके साथ ही सदर बाजार स्थित मोड़ पर जैन मंदिर के भंडार के नकूचे तोड़कर नगदी चुरा ले गए। ग्रामीणों ने तीनों मंदिर में हुई चोरी को लेकर चिकारडा चौकी पर रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया गया कि खटीक मोहल्ले के भंडार उठाकर ले गए जिसमें लगभग 20 हजार तथा जैन मंदिर से 15 से 20 हजार की नकदी चोरी होना बताया गया। इस चोरी की घटना को लेकर मंदिरों पर ग्रामीण एकत्रित हुए। चोरी की रिपोर्ट के आधार पर चिकारड़ा चौकी एएसआई प्रेमचंद के साथ कांस्टेबल मोके पर पहुंचे, घटना स्थल का मौका मुआयना किया। इसके साथ ही आसपास मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। चोरों तक पहुंचने का सीसीटीवी के माध्यम के साथ तकनीकी रूप से प्रयास किया जा रहा है।