वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
निम्बाहेड़ा। राजस्थान की कांग्रेस सरकार में पीछले चार वर्ष में हुई हर प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लगातार लीक होने और उनमें लिप्त राजनैतिक संरक्षण प्राप्त पेपर मापियाओं पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक अशोक नवलखा, नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष सुरेश गाडऱी की विशेष उपस्थिति में निम्बाहेड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन उपखण्ड़ कार्यालय पर नायब तहसीलदार दिव्येश परमार को सौंपा।
इससे पूर्व मण्डी चौराहा स्थित पार्क पर भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर राज्य सरकार के विरूद्ध नारे व प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड़ कार्यालय पहुंचे जहां ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त जानकारी देते हुए भाजयुमो प्रवक्ता अनिल बोड़ाना ने बताया कि बुधवार को उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र के कई निराश हो चुके युवा परिक्षार्थी और युवाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए परिक्षा एवं पेपर लीक माफियाओं पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि आत्ममुग्धता में सो रही राजस्थान की कांग्रेस सरकार नींद से जागे और कम से कम बचे हुए एक साल में तो कोई छात्र हित का काम करे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर अहीर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुरेश गाडरी, युवामोर्चा जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, नगर मण्डल उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, युवामोर्चा अध्यक्ष कपिल चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष लाला दशोरा, युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता अविनाश शर्मा, जिला मीडिया संयोजक कुलदीप चतुर्वेदी, पार्षद अविनाश गोठवाल, संजय शर्मा, दिनेश सोमानी, चिराग मंत्री, दिनेश बैरागी, रत्नेश वीरवाल, विकास साहु, आशीष बोड़ाना, ललित साहू, चंद्रभान सिंह हाड़ा, भानु झंवर, रामनिवास जाट, साहिल धनकानी, अंकित लखारा, दिलीप अहीर, कुशाल माली, कमल रावत, विकास साहु, मोहित रैगर, विक्रम खलोटिया, नितिन ओटवानी, ताराचंद माली, सनी ओटवानी, कमल मीना, मनीष सोनी, शुभम शर्मा, अरविंद सिंह, राहुल वसीटा, देवेंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, सुजल राव, प्रतीक जैन, दीपक साहू, कान्हा शारदा, तरुण सोनी, अनुराग आशर्मा, गोविंद सिंह, तरुण यादव, अंकुश तिवारी, दुर्गेश मराठा, अनिल आंजना, प्रमोद वैष्णव, कैलाश सेन, सैफुद्दीन बोहरा, सागर, दीपक माली सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।