वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।
निबाहेडा क्षेत्र में दो अफीम किसानों से 14-14 लाख रुपए लेने और फिर वापस करने के आरोप में निंबाहेडा सदर थानाधिकारी तुलसीराम सहित एक एएसआई और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।
एसपी राजन दुष्यंत ने एक आदेश जारी किया। प्रारंभिक जांच में इस मामले में एएसआई गोवर्धन और हेड कांस्टेबल भेरूलाल की संलिप्तता सामने आने और बतौर एसएचओ तुलसीराम के सुपरविजन में लापरवाही मानते हुए तीनों को सस्पेंड किया है।
उल्लेखनीय है कि केबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना ने 4 दिन पूर्व यह खुलासा किया था कि 2 किसानों को एनडीपीएस के मामले में फंसाने के नाम पर 14-14 लाख रुपए लिए गए थे। मंत्री आंजना ने कहा कि मुझे पता लगने पर मेरे फोन करने के बाद दोनों किसानों के घर पर वापस राशि पहुंच गई।