Invalid slider ID or alias.

डूंगला – मंगलवाड़ थाना के रातीमंगरी क्षेत्र मे कार डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी तीन की मौत, दो घायल।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डुंगला। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के रातीमंगरी में बीती रात्रि में एक कार डिवाइडर पर चढ़कर पलटी खा गई। इस दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए। पांचों ही युवक चित्तौड़गढ़ क्षेत्र के होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता होना सामने आया है। पांचों ही व्यक्तियों को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर 3 को मृत घोषित किया। 2 को गंभीर अवस्था में उदयपुर रेफर ल किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ के रहने वाले 5 युवक अपनी निजी कार से रविवार को उदयपुर गए थे। देर रात लौटने समय उक्त कार मंगलवाड़ थाना इलाके में राती मंगरी के निकट कार डिवाइडर पर चढ़ कर पलटी खा गई। पलटी खाने के चलते पांचों ही युवक गंभीर घायल हो गए। गंभीरवस्था में चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ पर तीन युवकों की मौत हो गई। वही दो गंभीर घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो रात को ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंच गए। कार में 5 लोग सवार थे जिसमे से गौरव मेहता, रघुनाथ सिंह, सांवरिया सोमानी, रामप्रसाद दूधानी ललित सुथार थे। इन 5 मे से गौरव मेहता, रघुनाथ सिंह, सांवरिया सोमानी की मौत हो गई। वही रामप्रसाद दुधानी, ललित सुथार गंभीर अवस्था में है।
मंगलवाड़ थाना पुलिस नें बताया कि यह युवक चित्तौड़गढ़ शहर के रहने वाले हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एबीवीपी के कार्यकर्ता थे। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रवणसिंह राव, बजरंग दल पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा, छात्र संघ अध्यक्ष भरत मेनारिया सहित बड़ी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे।

Don`t copy text!