राज्यमंत्री को ग्राम पंचायत सहनवा में वाहन रेली एवं जगह जगह बुलडोजर से पुष्प वर्षा आतिशबाजी कर कार्यकर्ता लाए शिलान्यास समारोह में।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहनवा में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने 1 करोड़ 45 लाख के विकास कार्यों के शिलान्यास किया इस क्षेत्र में कुल 6 करोड 60 लाख के कार्य स्वीकृत हुए।
बोजुंदा में आयोजित कार्यक्रम सुरेन्द्र सिंह जाडावत अध्यक्ष, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड (राज्यमंत्री) राजस्थान सरकार के मुख्य आतिथ्य व संदीप शर्मा सभापति नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की अध्यक्षता में त्रिलोक चंद जाट ग्रामीण ब्लॉक काग्रेस अध्यक्ष के अति विशिष्ठ आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन जिला काग्रेस प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने किया, नवरतन जीनगर ने बताया की उक्त शिलान्यास समारोह में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत डीएमएफटी द्वारा स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों में सामुदायिक भवन निंमेंश्वर महादेव की 25 लाख, पन्नाधाय सर्किल बोजुंदा 5 लाख, खुला बरामदा चावंड माता के पास बोजुंदा 5 लाख, पोलोटेक्निकल महाविधालय से बोजुंदा 15 लाख, बराडा से बोजुंदा सड़क 95 लाख के कार्यों का शिलान्यास अतिथियों ने किया इस ग्राम पंचायत में कुल 6 करोड 60 लाख के विकास कार्य स्वीकृत हुए अतिथियों को विजन कालेज से महावीर बालाजी मंदिर समारोह स्थल तक जुलूस के रूप में जगह जगह बुलडोजर से पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर वाहन रेली के रूप में लाया गया जहां पर को 51 किलो की पुष्प माला और पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
राज्यमंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा है बोजुंदा में मेडिकल कॉलेज खुलने से आस पास के लोगो को स्वरोजगार स्थापित होगा राज्य सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को अधिकतम राहत देने के लिए राज्य सरकार हर क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलना, महिलाओं एवं बालिकाओं के अच्छे स्वास्थ्य के लिए उड़ान योजना संचालित की जा रही है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 50 यूनिट बिजली निःशुल्क करने से 46 लाख लोगों का बिजली बिल शून्य आ रहा है। राज्य सरकार द्वारा बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों सहित लगभग एक करोड़ लोगों को पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को देश भर में समान पेंशन पॉलिसी लागू करनी चाहिए, जिससे सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से कोई भूखा न सोए की संकल्पना साकार हो रही है। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना से शहरी बेरोजगारों को राहत मिल रही है।
कार्यक्रम में सरपंच भेरूलाल सुथार पंचायत समिति सदस्य भंवर लाल भील वार्ड पंच राजू गुर्जर वार्ड पंच शांति लाल गुर्जर वार्ड पंच चांदी भाई पूर्व पंचायत समिति सदस्य शांतिलाल डांगी, युवा नेता विक्रम जाट, छात्र नेता संजय सेन, विष्णू मेघवाल, गजानंद गुर्जर, छोगालाल लावडा, भग्गू लाल गुर्जर, सुनील जाट, चंदा गुर्जर, रतनलाल जाट, प्रभु गुर्जर, भंवर लाल तेरवा, सुखलाल गुर्जर, जमनालाल गुर्जर, यूआईटी अधिशाषी अभियंता रमेश चंद्र बलाई, सहायक अभियंता ललित राजपूत, रतन जाट, भेरुलाल गुर्जर, नारूलाल जाट, राजवीर गुर्जर, पृथ्वीराज गुर्जर, सिकंदर मोड, हसमत खान, भगवानलाल गुर्जर, कैलाश गाडरी, सुरेश जाट, कानसिंह बराडा, मुकेश गुर्जर, रतन गुर्जर, भेरुलाल तेली, भेरुलाल भील सहित सेकडो की तादाद ग्रामवासी उपस्थित रहे।