Invalid slider ID or alias.

डुंगला-संगेसरा में अतिक्रमण हटाने को लेकर मुहिम जारी शुक्रवार तक 100 हैक्टर भूमि से हटा अतिक्रमण।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।


डुंगला। ग्राम पंचायत संगेसरा में फैल रहे अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों की मांग पर कोर्ट के आदेश से तथा तहसीलदार डूंगला के आदेश की पालना में मंगलवाड उप तहसीलदार मदन लाल सालवी के निर्देशन में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पिछले 5 दिनों से निरंतर जारी है। जानकारी में पटवारी परसराम रेगर द्वारा बताया गया कि ग्राम संगैसरा में 196 हेक्टेयर चरनोट भूमि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। जिसमे से लगभग आधी भूमि से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाए गए। उक्त संसाधनों से ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। अतिक्रमण हटाने की राजस्व टीम में नंगावली भू अभिलेख निरीक्षक बंसी लाल तेली, मंगलवाड़ भूअभिलेख निरीक्षक चंद्र प्रकाश जोशी, पटवारी परसराम रेगर, नरसी राम माली, रामजी लाल चौधरी थे। अतिक्रमण हटाने के मौके पर पुलिस थाना मंगलवार का जाब्ता उपलब्ध था। उन्होंने चाक-चौबंद रहते हुए शांति व्यवस्था कायम रखी।
मंगलवाड उप तहसीलदार मदनलाल सालवी द्वारा बताया गया की ग्राम सगेसरा की सभी चरनोट भूमि को शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाएगा।

Don`t copy text!