वीरधरा न्यूज़।कपासन।रोशन लाल रेगर।
कपासन। जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत सुरपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरपुर द्वारा शुक्रवार को दोपहर दो बजे जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चित्तौड़गढ़ एवम मायाजन विकास सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में छात्र छात्राओं ने हर घर नल हर घर जल को लेकर रैली निकाली । छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को जल बचाव एवम ग्रामीणों को जल महत्व की जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। रैली के पश्चात चित्र कला प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र छात्राओं ने जल से बचाव संबंधित चित्र बनाकर जल के महत्व का संदेश देने का प्रयास किया। कार्यक्रम के दौरान माया जन विकास सेवा संस्थान के देवी लाल भील अड़ाना, पी इ ओ महेंद्र सिंह राठौड़, व्याख्याता सोहन लाल फुटेला, कैलाश चंद्र रेगर, गोपाल कृष्ण शर्मा, मदन लाल जाट, शारीरिक शिक्षक भगवती लाल जाट, कलीम परवेज, शाहिद मोहम्मद, गोपाल गिरी गोस्वामी, राज कुमारी खटीक, शहजाद मैडम, अंबा लाल भांबी सहित पूरी टीम ने सहयोग प्रदान किया। साथ ही114विद्यार्थियों ने भाग लिया।