वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा @ डेस्क।
चिकसी गांव में खेत पर कार्य करते समय एक 38 वर्षीय महिला की करंट लगने से मृत्यु हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा।
सावा चौकी प्रभारी जगवीर सिंह ने बताया कि चिकसी निवासी नंदू बाई पत्नी सुरेश चंद्र तेली जोकि खेत पर अफीम की खेती में पानी पिलाने हेतु मोटर का स्टार्टर दबाते समय करंट लगने से अचेत होकर गिर गई जिस पर पुत्र कन्हैया लाल तेली सुबह करीब 5 बजे खेत पर पहुंचा तो मा को इस हाल में देखा जिस पर सांवरिया जी जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा वारिसान को सुपुर्द किया।
पुत्र कन्हैयालाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि की मां की मृत्यु कृषि कार्य करते समय मोटर का स्टार्टर दबाते समय करंट लगने से हो गई और उसे किसी पर किसी तरह का कोई शक नहीं है।
इस दौरान मौके पर पूर्व सरपंच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू, अनिल, लक्ष्मी लाल, हीरा लाल तेली, उपसरपंच इंदर मल गुर्जर आदि मौजूद रहे।