चित्तौड़गढ़-एडीएम ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक चिरंजीवी योजना से वंचित परिवारो का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाने के दिये निर्देश।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
चित्तौडगढ। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश श्रीमालवीय की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आयोजित को गई। बैठक में एडीएम श्रीमालवीय ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारो का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड हेतु ई-केवाईसी सत्यापन 31 दिसम्बर तक पूरा करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही, राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओ यथा-एमएनडीवाई, एमएनजेवाई, चिरंजीवी योजना का बेहतर, प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन करने हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। एडीएम ने बीसीएमओ तथा सीएमएचओ को निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप विजिट के निर्देश दिये ताकि चिकित्सको की संस्थान पर उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामकेश गुर्जर ने विभिन्न विभागीय गतिविधियो की खण्डवार एवं चिकित्सा संस्थानानुसार समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा- निर्देश प्रदान किये। सीएमएचओ ने प्रभारीयो को चिरंजीवी योजना का पाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुचाने हेतु सार्थक प्रयास किये जाने पर ज़ोर दिया।
बैठक में डॉ मुनेश बैरवा, जिला समन्वयक (चिरंजीवी) द्वारा योजना की संस्थावार प्रगति के बारे प्रस्तुतीकरण माध्यम से समीक्षा की गई। डॉ जोगेश भारद्वाज ने मौसमी बिमारीयो की समीक्षा करते हुए आईएचआईपी पोर्टल पर नियमित व दैनिक रूप से फॉर्म एस, पी, एल का इंद्राज सुनिश्चित करे।
बैठक में समस्त बीसीएमओं, प्रभारी-सीएचसी एवं बीपीएम, डॉ स्वाती, यूनीसेफ प्रतिनिधि, डॉ महेन्द्र शर्मा, एडीसीएमएचओ, श्री विनायक मेहता जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया, जिला डाटा प्रबंधक (आईडीएसपी), संजना अग्रवाल, डीएनओ, अविनाश उपाध्याय, सचिन अग्रवाल, अनिल शर्मा यूपीएम, राजेन्द्र कुमार खटीक, एसओ, नारायण लाल भाम्बी सूचना सहायक सहित अन्य सलाहकार व कर्मचारी उपस्थित रहे।