चित्तौड़गढ़-राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के सीईओ टीकमचंद बोहरा 22 को चित्तौड़गढ़ आएंगे।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दिनांक 22 नवंबर 2022 को वर्चुअल शिलान्यास लोकार्पण कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ पधारने पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के पांडोली ग्राम में पन्नाधाय पैनोरमा की स्वीकृति हेतु आग्रह किया था जिसके सन्दर्भ में चित्तौड़गढ़ ग्राम पंचायत माताजी की पांडोली में मां पन्नाधाय पैनोरमा भूमि चिन्हित करने आवंटन के संदर्भ में सीईओ टीकमचंद बोहरा 22 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ आयेगे एवं पांडोली में चिन्हित भूमि का निरक्षण करेगे तथा अनगढ़ बावजी पैनोरमा स्थल नरबदीया भी जायेगे जहा पर भूमि का अवलोकन कर शीघ्र निर्माण करने हेतु राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत से चर्चा करेगे।
उल्लेखनीय है कि कपासन विधानसभा क्षेत्र में गाडरी समाज के लोक देवता अनगढ़ बावजी में अमरा भगत जी के पैनोरमा आदेश पूर्व में जारी हो गए हैं तथा कुछ दिन पूर्व ही सीईओ टीकमचंद बोहरा ने मां पन्नाधाय पैनारोमा के लिए जिला कलेक्टर को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए थे जिसको लेकर राज्यमंत्री कल ही चिन्हित भूमि का अवलोकन करेगे।