वीरधरा न्यूज़। शनि महाराज @ श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन।हथियाना ग्राम पंचायत में बैंक शाखा प्रबंधक सचिन चौधरी एवं स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फसल बीमा के प्रचार प्रसार हेतु फसल बीमा रथ को क्षेत्र में भ्रमण के लिए रवाना किया एवं इसी के साथ किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बैंक शाखा प्रबंधक सचिन चौधरी ने की, पाठशाला में कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी ने बताया प्राकृतिक आपदा के समय फसल का बीमा कृषि के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होता है अतः अधिक से अधिक किसान फसल का बीमा जरूर कराएं। सरकार ने आपदा स्थिति में किसानों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर 18002005142 जारी किए हैं जहां वह 72 घंटे में फसल में हुए नुकसान की जानकारी दे सकते है इसके अलावा 7 दिवस के भीतर लिखित में भी स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक को फसल खराबे की जानकारी भी दे सकते हैं पाठशाला के अंत में बैंक शाखा प्रबंध ने बताया यदि कोई ऋणी कृषक बीमित फसल मैं परिवर्तन करवाना चाहता है तो अंतिम दिनांक 29 दिसंबर है उससे पहले संबंधित वित्तीय संस्थान ( बैंक सहकारी समिति) में लिखित में फसल परिवर्तन की सूचना दे देवे पाठशाला में जनप्रतिनिधि बीमा प्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।