Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावासिटी-कुचामन से कुमावत समाज के युवा बंधुओं ने नावा आकर जरूरतमंदों की सहायतार्थ बढ़ाएं हाथ।

 

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।

नावासिटी। उपखंड मुख्यालय पर नावां सोशियल सर्विस सोसाइटी, नावां स्टुडेंट क्लब व फ्रेंड्स क्लब नावा के संयुक्त तत्वाधान में तहसील कार्यालय के पास चल रही नेकी की दीवार के तहत कार्यक्रम में रविवार को कुचामन से कुमावत समाज के कुछ युवा समाजसेवी बंधु 7 बड़े थैलों में जरूरतमंदों के सहायतार्थ सामान भरकर लाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमावत बंधुओं ने उक्त सामान सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को भेंट किया। इस अवसर पर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा कुचामन से आए अतिथियों का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। सोसाइटी के संयोजक तुलसीराम राजस्थानी ने बताया कि सामान भेंट करने वालों में समाजसेवी सुरेश दादरवाल ने स्वेटर, कुर्ता-पायजामा व पेंट-शर्ट की 43 ड्रेस समाजसेवी तेजपाल आईदान ने 185 जोड़ी नए चप्पल-जूते व 25 बच्चों के स्वेटर समाजसेवी बाबुलाल कारगवाल ने 16 ड्रेस पेंट-शर्ट समाजसेवी नेमीचंद छापोला ने 11 ड्रेस पेंट-शर्ट व कमल किरोड़ीवाल की तरफ से 6 जोड़ी पेंट-शर्ट सोसाइटी को भेंट की।
इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष लुकमान शाह ने बाहर से पधारे सभी अतिथियों व समाजसेवियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया और जानकारी देते हुए बताया कि रोजाना सैकड़ों जरूरमंद इस कार्यक्रम से लाभान्वित हो रहें हैं। नेकी की दीवार 31 जनवरी तक जारी रहेगी। इस दौरान सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा युवा समाजसेवीयो के हाथों से कई जरूरत मंद लोगों को वस्त्र पैंट शर्ट, स्वेटर, चप्पल, जूते इत्यादि काफी सामग्री वितरित करवाई गई। इस अवसर पर नावा सोशियल सर्विस सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह, सरस्वती काव्य कला मंच के अध्यक्ष तुलसीराम राजस्थानी, फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष व पत्रकार मनोज गंगवाल, क्लब के महामंत्री तुलसीराम दादरवाल, स्टूडेंट क्लब के संरक्षक मोतीराम मारवाल, स्टूडेंट क्लब के सचिव दशरथ सिंह राठौड़, क्लब के संयोजक बाबूलाल बरवड़, पत्रकार गोपाललाल कुमावत, पन्नालाल जलांधरा व मूलचंद लखन, सहित बड़ी संख्या में जरूरतमंद महिला-पुरूष व बच्चे मौजूद रहे।

Don`t copy text!