वर्षों बाद मिले सहपाठी खिल उठे चेहरे, मिलकर की प्रगति व विकास पर चर्चा जीपीसी एल्यूमिनी का पूर्व छात्र सम्मेलन संपन्न।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। कॉलेज में पढ़ाई के साथ सुख दुःख में हमेशा साथ देने वाले सहपाठी रहे,कॉलेज में पढ़ाई पूरी हुई और कॅरियर बनाने में व्यसत हुए तो साथ छूट गया। वर्षों बाद फिर मिलना हुआ तो खुशी से चेहरे खिल गए और कॉलेज लाइफ की यादे ताजा हो गई। इस बार वह अकेले नहीं थे साथ मे परिवार भी था। पुरानी यादें ताजा की, एक दूसरे के हालचाल जाने ओर जिस संस्थान में रहकर उच्च शिक्षा पाई उसकी प्रगति और विकास के लिए क्या कर सकते इस बारे में मिल बैठकर चर्चा की। ये नजारा रविवार को चित्तौड़गढ़ के राजकीय पोलोटेक्निक कॉलेज के तीस वर्ष 1988 से 2018 के पासआउट छात्रों का स्नेह मिलन समारोह में दिखा। एल्यूमिनी के अध्यक्ष शंकर लाल गदिया ने कहा कि जीपीसी संस्था का प्रमुख उद्देश्य कॉलेज के विकास के साथ-साथ छात्रों की कड़ी से कड़ी मिलाकर उनके नौकरी के साथ स्वयं के रोजगार के अवसर को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों सहित विदेश में कैलिफोर्निया आदि जगह निवासरत पूर्व छात्रों की भी सहभागिता रही। कार्यक्रम के प्रारंभ में भूपेंद्र कुमार दईया,रोहित सेन,प्रह्लाद स्वर्णकार व एलुमनी प्रभारी जितेंद्र वेगरा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात प्रत्येक वर्ष के बेच ने अपने सीनियर बैच का उपरना ओढ़ाकर अभिनंदन किया। सभी ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादों को ताजा करते हुए अपने बचपन को स्मरण किया। इसका आनंद उन विद्यार्थियों के बच्चों एवं परिवारजनों ने भी लिया। लगभग 30 वर्षों के पास आउट विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए आर्थिक प्रगति के नए उपाय सुझाए। एलुमिनी अध्यक्ष शंकरलाल लाल गदिया ने कॉलेज में अध्ययनरत आर्थिक दृष्टि से कमजोर 4 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की। अरबन बैंक प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी ने महिलाओं को बौद्धिक खेल खिलाए।सचिव वेदव्रत व दिनेश बेदी ने कई मनोरंजक खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया ।इसमें राजमल धाकड़,हिमांशु शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,दिलीप जयसवाल ने विविध व्यवस्थाओं का कुशल संचालन किया।कोषाध्यक्ष मोहन वजीरानी ने आय व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पाराशर व संजय शर्मा ने किया। अध्यक्ष शंकरलाल गदिया ने कार्यक्रम में शामिल समस्त पूर्व छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।