वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन।
भदेसर।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धीरजी का खेड़ा अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय अमरपुरा में औचक निरीक्षण करते हुए कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों का विषय ज्ञान स्तर परखा परंतु विद्यार्थियों का औसत ज्ञान का स्तर संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र को कड़ी चेतावनी देते हुए सुधार के लिए हिदायत दी। धीरजी खेड़ा विद्यालय में प्रधानाचार्य दिनेश कुमार सहलोत की उपस्थिति में कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों का विषय ज्ञान स्तर संतोषप्रद नहीं होने पर पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीबीईओ सालवी ने संस्था प्रधान एवं संबंधित शिक्षकों को सुधार के लिए पाबंद किया। अमरपुरा विद्यालय में बाल गोपाल योजना के तहत अभिभावकों की उपस्थिति में दुग्ध वितरण व्यवस्था का अवलोकन किया तथा स्वयं ने भी अभिभावकों की उपस्थिति में दुग्धपान कर गुणवत्ता की जांच की। दुग्ध वितरण व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। दोनों ही विद्यालयों के संबंधित विषय अध्यापकों को कठोर हिदायत देते हुए विद्यार्थियों के शिक्षण स्तर में अपेक्षित सुधार हेतु पाबंद किया गया। दोनों ही विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा के साथ राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम अभियान के द्वितीय आकलन मूल्यांकन व्यवस्था का जायजा लेकर विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया।
इस अवसर पर शिक्षिका दीपशिखा मूंदड़ा, अनिता प्रजापत, नरेंद्र जैन, अभिभावक सदस्य भैरू सिंह एवं शांता गिरी उपस्थित रहे।