वीरधरा न्यूज़।डुंगला@श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला।उपखंड क्षेत्र के देलवास ग्राम पंचायत के सेठवाना गांव में वार्ड पंच काली बाई गुर्जर के कुंए पर बुधवार देर रात को अत्यधिक ठंड के चलते एक बंदर की मौत हो गई, बंदर की मौत की खबर जैसे ही वार्ड पंच पति सत्यनारायण गुर्जर को लगी तो उन्होंने वार्ड पंच और जीएसएस सदस्य ऊंकार फामडा को सूचित किया। जिन्होंने गांव में सूचना दी। सूचना के आधार पर सेठवाना गांव से सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे और मृत बंदर के शरीर को हिंदू धर्म के रीति रिवाज से उसका सत्यनारायण गुर्जर के कुंवे पर ही अंतिम संस्कार किया, अंतिम संस्कार के दौरान काली बाई गुर्जर वार्ड पंच देलवाश,ऊंकार फामडा जीएसएस सदस्य के साथ वार्ड पंच उदयलाल गुर्जर, रमेश दास, प्रकाश लोहार, रूपलाल मेगवाल, दिलीप दास , लक्ष्मी लाल सुथार,कैलाश कुम्हार, हीरा लाल मेगवाल, सत्यनारायण गुर्जर,मौसम मेघवाल सहित कई लोग मौजूद थे। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी सनातन धर्म की आस्था बरकरार है। आस्था के चलते इस तरह के कार्य सामूहिक रूप से करते हैं।