Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बौंली-सुरक्षा शिविर में एलपीजी से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के बताए उपाय।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बौंली। उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर में एलपीजी गैस सिलेंडरों के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बोंली ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी द्वारा सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। इस दोहरान उपभोक्ताओं को दुर्घटनाओं को रोकने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।जागरूकता सुरक्षा शिविर माध्यमिक हरि ओउम पब्लिक स्कूल में परिसर आयोजित किया गया।जिसमें विद्यालय के बच्चे व ग्रामीण उपस्थित थे।प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह,व स्टाफ के अलावा ग्रामीणों में श्यामसुन्दर शर्मा,कैलाश चंद वैष्णव, विनोद जागिड़,शंकर गुर्जर गोठड़ा, सूरज मल वैष्णव,आदि उपस्थित रहे ।बोंली इण्डेन गैस सर्विस के स्टाफ पुष्पेंद्र सिंह व भरत लाल मीणा ने उपस्थित छात्रों व ग्रामीणों को एलपीजी गैस के उपयोग के समय सुरक्षा की उचित जानकारी दी।उज्ज्वला योजना में मिले सिलेंडर धारकों की सब्सिडी में आ रही समस्यओं के लिए आधार व गैस डायरी लेकर सम्पर्क कर सकते है।इसके अलावा गैस एजेंसी की कोई समस्या हो तो एजेंसी में आकर सम्पर्क कर सकते है।

Don`t copy text!