Invalid slider ID or alias.

निकुम्भ सीएचसी पर एएनएम के ठुमको पर विभाग का नोटिस।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के निकुम्भ सीएससी में फिल्मी गानों पर एएनएम के साथ ठुमके लगाते चार कर्मचारियों का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला अब थमने का नाम नहीं ले रहा।
गौरतलब है कि निकुम्भ सरकारी अस्पताल में स्टाफ का अशोभनीय आचरण सामने आया जिसमें एक महिला एएनएम सहित 5 कार्मिक ड्यूटी टाइम के बाद भी अस्पताल में रुके और परिसर में जमकर ठुमके लगाते वीडियो में नजर आ रहे हैं वह भी पतली कमरिया जैसे फुलड गाने पर ठुमके लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद जहां जिले भर में लोग रोष जता रहे तो वही विभाग ने भी मामले की सुध लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दे कि निकुम्भ सीएचसी का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक कार्मिक युवती मुख्य पोर्च पर पतली कमरिया मोरी तिरछी नजरिया मोरी गाने पर नाचती दिखाई दे रही उससे कुछ ही दूरी पर 4 पुरुष कार्मिक भी ताल मिलाते हुए उसके साथ ठुमके लगा रहे हैं यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिससे स्वास्थ्य विभाग ने अपनी छवि धूमिल होते देख इस पर कार्रवाई शुरू कर दी।
सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने भी इसे गलत बताते हुए बीसीएमओ बड़ीसादड़ी को जांच के लिए निर्देश दिए, सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि यह अशोभनीय है ऐसा करना गलत है इससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई है जिस पर बीसीएमओ को जांच हेतु निर्देशित किया है जैसे ही उनकी जांच रिपोर्ट आती है दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Don`t copy text!