वीरधरा न्यूज़।शनि महाराज @श्री गजेंद्र सिंह राणावत।
कपासन।आयुष्मान भारत हेल्थ वैलनेस सेंटर कार्यक्रम के तहत 5 ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर एक हेल्थ मेले का आयोजन हथियाना ग्राम पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र रामथली में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्वेता बी पुरोहित के नेतृत्व में आयोजित किया गया हेल्थ मेले का उद्घाटन हथियाना ग्राम पंचायत के सरपंच पति समाजसेवी भंवर लाल तुसावड़ा और चिकित्सा विभाग के अधिकारी बीसीएमओ डॉक्टर ओमप्रकाश रामपुरिया ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नीरज शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर श्वेता बी पुरोहित ए एन एम विनीता चौधरी और स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम मौजूद रही शिक्षा विभाग से प्रधानाचार्य मांगीलाल भील राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला सभाअध्यक्ष सैयद मुकर्रम अली शारीरिक शिक्षक सत्यवान सिंह यादव आशा सहयोगिनी मदीना बेगम ने हेल्थ मेले में अपनी सेवाएं दी डॉक्टर श्वेता बी पुरोहित ने बताया कि दिन भर के कार्यक्रम में लगभग 200 व्यक्तियों ने बीमारी का इलाज करवाया दिन भर लोगों का आवागमन बना रहा हेल्थ मेले में सर्दी खांसी जुकाम बुखार शुगर आदि काफी सारी बीमारियों से संबंधित इलाज किया गया।