वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चितौडगढ़।श्रमिक पंजीयन ओर लाभ योजनाओ में लाभ दिलाने के नाम पर नारेला के मजदूरो को पेसा पास करने ओर खाते में डलवाने के नाम पर किसी दलाल, बदमाश ने अपने को श्रम विभाग चित्तौडगढ का अधिकारी होना बताकर योजनाओ की बारीकी से जानकारी देते हूऐ विश्वास में लकेर अनेको लोगों से गूगल पे से पेसे हडप लिए।
अपराधी आवाज से जयपुर साइड का होना ज्ञात होता है।
खासकर उल्लेखनीय यह भी हे कि बदमाश ने फोन नम्बर पर श्रम विभाग के अधिकारी का ही नाम सेट कर रखा है।
ठगी के शिकार हूऐ अनकों श्रमिकों के आश्रित व श्रमिक श्रम विभाग के आफिस पहुचकर ठगी होने की घटना से अवगत कराते हूऐ उपश्रम आयुक्त नवलराम डाॅगी को शिकायते पेश कर ठगबाज अपराधी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई।
ठगी के शिकार श्रमिको में से कुछ लोगों ने इस पर जिला पुलिस अधीक्षक तथा चनदेरीया थानाधिकारी को भी शिकायत कर कठोर कार्यवाही की मांग की।
जिले के उपश्रम आयुक्त नवलराम डांगी ने बताया कि हर तरफ ठगी के गिरोह सक्रिय हे, कोई भी श्रमिक गुमराह ना हो तथा किसी के खाते में पेसा ना डाले। कोई भी जानकारी के लिए विभाग में आकर सही सही जानकारी लें। दलालों के चक्कर में ना आऐ। बदमाश पृवत्ति के लोग
अपने को ही श्रम विभाग का अधिकारी होने का बताने तक से बाज नही आ रहे है।
उचित कार्यवाही हेतु उपश्रम आयुक्त ने जिला पुलिस अधीक्षक को भी पत्र लिखा है।