वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।
गंगरार।सोमवार को कार्यालय उपखण्ड गंगरार में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी अधिकारियों से वर्तमान में चल रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व फ़्लैगशीप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में ब्लॉक के सभी विभागों के अधिकारिगण व कर्मचारिगण मौजूद रहें।
बैठक के दौरान अधिकारी ने पीएचईडी विभाग में चल रही जल जीवन मिशन योजना की प्रगति रिपोर्ट ली जिस पर एईएन विजय मेहरा ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत लगभग सभी ग्राम पंचायतों पर कार्यपूर्ण कर लिया गया जिसमें सभी ग्रामों के आगनबाडी केन्द्र व विद्यालय में पानी सप्लाई सुचारू रूप से चालू कर दी गई हैं तथा पुठौली ग्राम में पानी कि जांच करने के लिए लैब भी स्थापित की गई है। जल जीवन मिशन के तहत गंगरार में 6 करोड़ रूपये का वर्क आर्डर भी जारी हो चुका है जिसमें चान्दपोल, अम्बेडकर सर्किल, परशुराम सर्किल पर पानी की टंकीयो का निर्माण करवाया जायेगा जिस पर उपजिला कलक्टर ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए ।
इसके पश्चात अधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग में चल रहे कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली जिसमें एईएन ने बताया कि गंगरार में 3 रोड पर तथा आईटीआई का कार्यचल रहा है। जिस पर उपजिला कलक्टर ने कार्य को जल्द व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले ई-मित्र पर चल रहे कार्य की उच्च दरे को लेकर शिकायत की जिस लेकर उपखंड अधिकारी गंभीरता से लेते हुए डीआईओटी विभाग प्रभारी प्रोग्रामर प्रदीप को ब्लॉक में चल रहे 192 ई मित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए। ताकि आमजन को सही जानकारी प्राप्त हो सके एवं वह सरकारी योजनाओं से समय रहते लाभान्वित हो सके। वहीं ब्लॉक विकास अधिकारी खूबचन्द खटीक से को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वचित परिवारों को लाभान्वित करने तथा अभी तक प्राप्त आवेदनों की प्रगति रिपोर्ट लेकर पेंडिंग आवेदन को तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिए।