Invalid slider ID or alias.

राज्य मंत्री जाड़ावत ने भामाशाह बनकर बस्सी कन्या महाविद्यालय में पूर्व में पाठ्य पुस्तके तो अब यूनिफार्म वितरित की।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कन्या महाविद्यालय महाविद्यालय बस्सी में नवीन कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाली छात्राओ को यूनिफॉर्म देने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान ग्राम पंचायत प्रांगण में मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की ओर से नए सत्र में दाखिला लेने वाली सभी छात्राओं को अपनी और से स्वयं भामाशाह के रूप में सभी 135 छात्राओ को 2-2 गणवेश कुल 270 महाविद्यालय गणवेश स्वयं की ओर से उपलब्ध कराई है, राज्यमंत्री ने पूर्व में भामाशाह बनकर सभी छात्राओं को अपनी ओर से 2 लाख 25 हजार की पाठ्य पुस्तकें वितरित की थी तब उन्होंने सभी छात्राओं को 2-2 गणवेश देने की घोषणा की थी इसी क्रम में सोमवार को यूनिफॉर्म वितरित की गई। पूर्व उप जिला प्रमुख बस्सी सरपंच जनक सिंह चुंडावत ने महाविद्यालय में प्रवेशरत समस्त बालिकाओं की फीस स्वयं की और से जमा कराई थी, कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के जुल्फिकार अली ने किया। इतिहास सहायक प्रोफेसर डॉ गोपाल सालवी ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में पूर्व जिला उप प्रमुख जनक सिंह चुंडावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जाट, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मूंदड़ा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह भाटी, शिव प्रकाश मूंदड़ा, सौरव कोठारी, कोमल खटीक, विष्णु काकानी, राजेंद्र प्रसाद कोठारी, राधेश्याम खटीक, सिराजुद्दीन बरकाती, ओमप्रकाश तेली, मोहम्मद हुसैन बरकाती, शीतल नामधरानी, गोपाल पाराशर, सुभाष पुरोहित, नवरतन जीनगर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं महाविद्यालय छात्राए उपस्थित रहें कार्यक्रम में सभी का आभार कक्षा प्रतिनिधि रवीना जाट, कीर्ति अटल ने जताया।

Don`t copy text!