Invalid slider ID or alias.

कपासन-सुरपुर में यूरिया खाद के लिए लगी लंबी कतारें बड़ी मशक्कत के बाद मिली खाद।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड सुरपुर में यूरिया खाद के लिए लगी किसानों कि लंबी कतारें। किसानों को यूरिया खाद के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। तो कहीं कहीं ऊंचे भाव का शिकार भी होना पड़ रहा है। कई किसान सरकारों को कोसते नजर आ रहे थे। मायूस लोटे कई किसान सरकारों पर तंज कसते नजर आ रहे थे। तो वहीं पिलाई के साथ खाद जरूरी होने पर किसान महंगी खाद के जुगाड की और निगाहें घुमा रहें थे। इन दिनों किसानों को खाद एवम् करंट की किल्लत काफी सताती नजर आ रही है। कहीं कहीं किसानों को 400से 450 रुपए के भाव में खाद मिलती नजर आ रही है। भ्रष्टाचार मुक्त भारत के नारे किसानों के लिए खोकले साबित हो रहे हैं।

Don`t copy text!