Invalid slider ID or alias.

साँवलिया जी विश्रांति गृह के पीछे गंदगी के ढेर, आमजन के जीना दुश्वार एडीएम मालवीय ने सेनेटरी इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई के दिए निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ पर्यटन नगरी के रूप में विशेष पहचान रखता है। हाल ही उदयपुर में जी-20 सम्मेलन के बाद नव वर्ष के लिए हजारों की संख्या में पर्यटकों के चित्तौड़गढ़ आने की संभावना है। इनमें से बड़ी संख्या में पर्यटक साँवलिया जी के दर्शन भी करने जाएंगे। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चित्तौड़गढ़ शहर में सांवलिया मंदिर मंडल द्वारा विश्रांति गृह संचालित किया जा रहा है। लेकिन विश्रांति गृह के आस-पास गंदगी के ढेर पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने शनिवार को सांवलिया जी विश्रांति गृह क्षेत्र के आस-पास सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान विश्रांति गृह के पीछे गंदगी के ढेर लगे थे वहीं, कचरे के ढेर में गाय भी पॉलिथीन खाती नजर आई। इस पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने नाराजगी प्रकट करते हुए आयुक्त नगर परिषद चित्तौड़गढ़ को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुधारने और संबंधित सेनेटरी इंस्पेक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Don`t copy text!