वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल।
डुंगला।एक शाम मां अंबे मां कालिका के नाम पाटोत्सव के उपलक्ष में आयोजित भव्य भजन संध्या का आयोजन आज 10 दिसंबर 2022 को रात्रि 7:00 बजे से होगा प्रारंभ। इससे पूर्व आचार्य रामप्रसाद चास्टा के पावन सानिध्य में अनुष्ठान के साथ यज्ञ हवन किया गया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा शतचंडी महायज्ञ एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन 10 दिसंबर शनिवार को तलावदा के कालिका माता मंदिर में होगा। आयोजक करता हूं द्वारा बताया गया कि भव्य भजन संध्या के साथ कार्यक्रम में ग्राम वासियों के साथ आसपास क्षेत्र के अन्य ग्रामीण भी भाग लेंगे। इस मौके पर क्षेत्रवासियों को आह्वान किया कि इस मौके पर पहुंचकर धर्म लाभ लें। आयोजित भजन संध्या में ख्याति मान कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। कलाकारों में नीता नायक,नरेश प्रजापत, श्रवण सेंदरी अपना जलवा बिखेरेगे। वही डांसर के रूप में हंसा रंगीली, कृष्णा रंगीली होंगी। म्यूजिशियन के रूप में योगेश नारावत की प्रस्तुति होगी। इस मौके पर महाप्रसादी का आयोजन भी प्रातः 10:00 बजे से होगा।