वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत पालनहार योजना के लाभार्थी बच्चो को योजना का समय पर लाभ दिलवाने हेतु 09 से 20 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के नवीनीकरण कार्य हेतु समस्त पंचायत, प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
आदेश के तहत पीईईओ (पंचायत एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर) को प्रत्येक विद्यालय में एक पालनहार प्रभारी नियुक्त करने को कहा गया है। विद्यालय के पालनहार प्रभारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सम्बन्धित लाभार्थी ई-मित्र के माध्यम से अपना नवीनीकरण का कार्य पूर्ण कर सके। 20 दिसंबर तक पीईईओ यह सुनिश्चित् करेंगे कि उनके क्षेत्र के विद्यालय में अध्ययनरत कोई भी पालनहार नवीनीकरण से वंचित नही रहें ।
इसी प्रकार उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, चित्तौड़गढ़ को उनके अधीन संचालित आंगनवाडी केन्द्रो पर अध्ययनरत बच्चो के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र जारी करवा कर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से नवीनीकरण कार्य सुनिश्चित् करने को कहा गया है।
पालनहार लाभार्थियों को सत्र 2022 – 23 हेतु अध्ययनरत प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जारी करने को कहा गया है। नवीनीकरण के सम्बन्ध में समुचित मार्गदर्शन हेतु जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ के कनिष्ट सहायक विकास मील को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है ।
नवीनीकरण में समस्या आने पर इनसे करें संपर्क –
नवीनीकरण हेतु ई मित्र स्तर पर कोई समस्या होने पर शिकायत निवारण हेतु विशाल मीणा पंचायत समिति चित्तौड़गढ़, बेगू, गंगरार एवं राशमी गौरव शर्मा कनिष्ट सहायक पंचायत समिति भदेसर, कपासन, डूगंला एवं भोपालसागर तथा अशोक कुमार कनिष्ट सहायक पंचायत समिति निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी एवं भैसरोड़गढ़ पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है