Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही पर बीएलओ निलंबित।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ। मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, विलोपन एवं संशोधन के लिए चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर विधानसभा चित्तौड़गढ के भाग संख्या 18 (रोजडा) के बीएलओ दुर्गाप्रसाद शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोजडा के शारीरिक शिक्षक दुर्गाप्रसाद शर्मा द्वारा उक्त कार्य सम्पादित नहीं करने एवं निर्देशों की अवहेलना करने के कारण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ रामचन्द्र खटीक द्वारा राजस्थान सिविल सेवा नियम, 1958 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चित्तौड़गढ नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान द्वारा 1 जनवरी 2023 को आधार मानते हुए जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Don`t copy text!