आम आदमी पार्टी व अफीम विकास समिति विभिन्न संगठनों ने डीएम को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@डेस्क.
किसानों के सम्मान में भारत हैं मैदान में, जय जवान जय किसान जय विज्ञान के नारों के साथ ही दिल्ली सहित संपूर्ण भारत में चल रहे किसानों की मांग सरकार ने किसानों के देश में खेती किसान करता है नीति नेता और अधिकारी मिलकर बना देते हैं।
कोराना काल में बिना किसानों की सहभागिता से बनाए कृषि कानून रद्द किए जाए एवं उसके बजाय समर्थन मूल्य से कम में कृषि उत्पाद को कोई भी नहीं खरीद सके और यदि खरीदे उसको जेल का कानून पारित किया जाए।
इन मांगों को लेकर भारत के किसानों के आव्हान पर चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा।
इन दौरान आप जिलाध्यक्ष अभियन्ता अनिल सुखवाल, अफीम विकास समिति के मांगीलाल बीलोट, भारतीय किसान महापंचायत के संयुक्त तत्वावधान में चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों के साथ अध्यक्ष मोहनलाल कुमावत बिलोट, तुलसी राम कुमावत, मांगीलाल गायरी, सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी, प्रहलाद कुमार कुमावत, ईन्जिनियर रामकुमार चांवला, उदय लाल खटीक, अशोक धाकड़, प्यारेलाल, मोती लाल रावत, बद्रीलाल गाडरी फलासिया, सांवर लाल कुमावत, बसंती लाल, भंवर लाल सालवी, नारायण सालवी, चांदमल शर्मा, जयपाल ओड, अरुण जोशी, राम कुमार मीणा आदि किसान उपस्थित थे।