वीरधरा न्यूज़। बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बौंली। कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश करने को लेकर यात्रियों के लिए रात्रि विश्राम, भोजन, व लंच सहित अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों को प्रशासन एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा अंतिम चरण में चल रही है। सवाई माधोपुर जिले में करीब भारत जोड़ो यात्रा 73 किलोमीटर का सफर तय करेगी। 3 दिन सवाई माधोपुर जिले में यात्रा रहेगी। जिसमें 10 किलोमीटर का सफर भारत जोड़ो यात्रा को वाहनों से करना पड़ेगा क्योंकि यह मार्ग रणथंभौर बाघ परियोजना के बफर जोन में पड़ रहा है इस कारण इसमें पैदल यात्रा की अनुमति नहीं है इस क्षेत्र से यात्रा 10 किलोमीटर वाहनों से ही गुजरेगी। इसको लेकर रणथंभौर बाघ परियोजना के उप वन संरक्षक संग्राम सिंह के नेतृत्व में कच्चे मार्ग को ठीक करने का काम किया जा रहा है। भारत जोड़ो यात्रा बूंदी जिले से सवाई माधोपुर जिले के खंडार विधानसभा क्षेत्र के गांव से प्रवेश करेगी। इसको लेकर क्षेत्र के जीनापुर गांव में 10 बीघा जमीन पर साफ सफाई का कार्य चल रहा है एवं कुस्तला गांव में एक विद्यालय में हेलीपैड बनाया जा रहा है। यात्रा मार्ग में पड़ने वाले लालसोट मेगा हाईवे से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। सवाई माधोपुर जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का 3 दिन का कार्यक्रम रहेगा। प्रथम दिवस यात्री कोटडी मोड़ से रवाना होकर जीनापुर गांव के पास विश्राम स्थल पर रुकेगी। दूसरे दिवस दहलोद गांव के पास विश्राम करेगी। यात्रा में शामिल होने वाले वीआईपी व्यक्तियों के लिए रणथंभवर बाघ परियोजना के आसपास हेरिटेज होटलों में करीब 200 कमरे बुक किए जा चुके हैं। यात्रा की सुरक्षा में करीब 5हजार जवान तैनात रहेंगे इस व्यवस्था को लेकर सवाई माधोपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था संभाली जा रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो पैदल यात्रा 12 दिसंबर को बूंदी जिले से सवाई माधोपुर जिले के पीपलवाड़ा, (खंडार) गांव पहुंचेगी यहां विश्राम के बाद कुस्तला पहुंचेगी एवं बोरिफ गांव के पास रात्रि विश्राम होगा। 13 दिसंबर को जीनापुर से सूरवाल बायपास पहुंचेगी एवं दहलोद मोड़ पर रात्रि विश्राम होगा। 14 दिसंबर को यात्रा बौंली- बामनवास, विधानसभा क्षेत्र के टोंड गांव में पहुंचेगी यहां पर यात्री दिन में भोजन विश्राम करने के बाद दौसा जिले की सीमा में प्रवेश कर जाएंगे।