Invalid slider ID or alias.

राजसमंद-राज्यमंत्री उर्मिला योगी का कुंवारियां में परशा भेंट कर किया भव्य स्वागत।

 

वीरधरा न्यूज़।राजसमंद/कुँवालिया@ श्री मनीष शर्मा।

राजसमंद।राजस्थान सरकार राज्यमंत्री उर्मिला योगी का कुंवारियां पहुंचने पर सर्व ब्राह्मण युवा संस्थान राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने राज्यमंत्री योगी का एकलाई एवं भगवान परशुराम जी का परशा भेंट कर भव्य स्वागत किया। राज्यमंत्री योगी ने प्रदेशाध्यक्ष शर्मा का आभार व्यक्त किया।
इस मोके पर राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, एडवोकेट सुनील शर्मा कुंवारियां, राजस्थान पुलिस हरिराम चोधरी, अध्यापक पहलाद शर्मा, राजमल शर्मा, हरिश माली, मुकेश माली, किशन लाल सालवी, रोशन रेगर, मनोहर लाल, शंकर लाल जाट,नरेश सिंह, प्रकाश बजारा, दिनेश कालबेलिया, सरदार, सभी मोजुद थे।

Don`t copy text!