वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
कपासन। विधानसभा क्षेत्र के निजी होटल पवन पैलेस मंडफिया सांवरिया जी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का 67 वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने बताया कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संविधान के शिल्पकार थे। साथ ही बाबा साहब के जीवन वृतांत पर विस्तार से बताते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो पर विस्तार से अपनी बात रखी। बालू नायक पूर्व जिला प्रभारी बसपा ने बाबा साहब के विचारों पर चलते हुए सामाजिक जनचेतना कार्य करने का आवाहन किया।
विचार संगोष्ठी में बालु नायक विधानसभा क्षेत्र कपासन, गोपाल जटिया तहसील अध्यक्ष भीम आर्मी भदेसर, भीम फोर्स जिला अध्यक्ष शंकर पिराना, फोर्स के संस्थापक सोहनलाल बिलड़ी, लोकेश भीम नगर भीम फोर्स लिडर,संतोष सेन, भंवर लाल नायक, गोपाल लाल भील, देवीलाल नायक,भीम फोर्स सदस्य प्रथ्वीराज चरबोटिया,आदि लोग उपस्थित थे।