निम्बाहेड़ा में दिनदहाड़े युवक का अपहरण, मारपीट कर मांगे 5 लाख रुपए, फर्जी रजिस्ट्री का मामला वापस लेने के लिए बनाया दबाव।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ डेस्क।
निम्बाहेड़ा। नगर में एक युवक को दिन दहाडे़ अगवा करने का मामला सामने आया है। एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो प्रताप सर्किल पर आकर रुकती है। कार से तीन लोग नीचे उतरे और प्रॉपर्टी व्यवसाहि की दुकान में घुसकर एक युवक रवि कुमावत पुत्र किशन कुमावत को घसीटते हुए बाहर निकाल लाए। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
काफी देर तक मशक्कत करने के बाद युवक को स्कॉर्पियों में डालकर ले गए। सारा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर युवक को मुक्त कराया।
मामला वापस लेने का बनाया दबाव
पीड़ित रवि ने बताया कि करीब 11.30 बजे एक कैफे पर बैठा था। इस दौरान राहुल राजोरा और मनोज खटीक सहित 3 लोग आए और मारपीट करने लगे। वहां बचकर प्रताप सर्किल पहुंचा। जहां एक प्रॉपर्टी की दुकान पर बैठा था। पीछा करते हुए आए और मारपीट करते हुए कार में बैठकार ले गए। आगे रास्ते में ले जाकर मारपीट की। 5 लाख रुपए मांगे और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि मैंने आरोपियों के खिलाफ फर्जी रजिस्ट्री का मामला दर्ज करवा रखा है। जिसे वापस लेने का दबाव बना रहे है।
मामले पर थानाधिकारी फूलचंद टेलर ने बताया कि सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए अगवा किए गए युवक छुड़ावा लिया गया है। वहीं 5 आरोपियों को डिटेन किया है। फिलहाल पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।