Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-प्रभातफेरी के 12 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गो सेवा की।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।प्रभातफेरी के 12 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गो सेवा कर गऊ को चारा खिलाया गया। प्रातः गांधी चौक स्थित मुरलीधर जी के मंदिर से वार्षिक प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुषों ने प्रभुनाम संकीर्तन किया।
प्रभातफेरी के सदस्य अजय नेपाली ने बताया कि प्रतिदिन नियमित रुप से प्रभात फेरी निकाली जा रही हैं। जो नित्य ही चित्तौडगढ़ शहर के सभी गली मोहल्लों में फेरी निकालकर, आमजन को भारतीय संस्कृति को जुड़ा रहने का संदेश दिया।
बारह वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को प्रभात फेरी में कई सज्जनों ने अपनी सहभागिता देकर बढ़चढ़कर प्रभात फेरी में हिस्सा लिया व गांधी नगर गौ शाला में पहुँचकर गायों को हरा चारा खिलाया, नाच गाकर संकीर्तन किया व प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष भगवान काबरा, कन्हैया लाल देवपुरा, नन्दलाल चावला, पूर्व पार्षद धन्नालाल गुर्जर, सुरेश तम्बोली, वासुदेव सिन्धी, सत्यनारायन शर्मा, बाबूलाल सेन, अजय कुमार साहु नेपाली, प्रहलाद सोदानी, गट्टुबाई अहीर, मुनिबाई, सोनि, लिला शर्मा, अन्चीबाई चावला, लाड़कंवर, सावित्री देवी पटवा, कौशल्या देवी अहीर, पार्वती देवी तोषनीवाल, विमला देवी मराठा, रतनबाई सालवी, ताराबाई पटवा, दुर्गाकंवर, ललिता कंवर, रतनदेवी सोदानी, मिनाबाई शर्मा, अन्चीबाई कुमावत, राधा देवी कुमावत, सुन्दरबाई टेलर, लीला खेरारु आदि भक्त गण थे।

Don`t copy text!