Invalid slider ID or alias.

सवाई माधोपुर/बौंली-जहां भक्ति होती है वही स्थान मंदिर बन जाता है:साध्वी जया प्रिया।

वीरधरा न्यूज़।बौंली@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बौंली। मंदिर मंदिर प्रति कर शोधा देखे जंहतहं हैं अग्नित जोधा। जिस किसी भी स्थान पर भक्ति कथा नाम सुमिरन होता है वही स्थान मंदिर बन जाता है। यह विचार आध्यात्मिक जगत की ज्ञान मर्मज्ञ सुप्रसिद्ध कथावाचक साध्वी जया प्रिया दीदी बरसाना धाम वालों ने बौंली नगर के जगत शिरोमणि जी की धर्मशाला में नाथू लाल, शंभू दयाल जोशी भक्तजन द्वारा आयोजित साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा समारोह के दौरान दूसरे दिन कथा पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा वाचन करते समय प्रकट किए। साध्वी जया प्रिया ने कहा कि यह मैरिज गार्डन है यहां कोई भी सांसारिक समारोह होता है तो लोग भोजन भी जूते, चप्पल पहनकर करते हैं इस समय यहां कथा वाचन हो रहा है भोजन करना तो दूर की बात पांडाल में भी लोग बिना कहे जूते चप्पल खोल कर ही अंदर प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि भजन कथा या अन्य भक्ति भाव समारोह में से वह स्थान मंदिर बन जाता है। कथा वाचन के दौरान साध्वी ने सुंदरकांड के उस चौपाई की भी व्याख्या की जिसमें हनुमान जी ने माता सीता जी का पता लगाते समय लंका के सभी घरों को मंदिर कहा था। कथा का वाचन 2 दिसंबर शुक्रवार से शुरू होकर 8 दिसंबर गुरुवार तक चलेगा।

Don`t copy text!