वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौडग़ढ़। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र पर समादेष्टा प्रदीप सेठी और रविसिंह के निर्देशानुसार 6 दिसम्बर को होमगार्ड स्थापना दिवस के कार्यक्रम गुरुवार से आरम्भ हो गए।
होम गार्ड स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में गुरुवार को पहले दिन मुख्य आरक्षी अमराराम सेन, एचपीसी कमलेश तेली स्वयंसेवक गणपत लाल वैष्णव द्वारा गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र की भूमि पर स्वयं सेवकों को योग करवाया गया। इस दौरान उन्होने योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी और सभी से रोजाना 1 घण्टा व्यायाम करने का आव्हान किया। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता, शनिवार को कार्यालय को आवंटित भूमी पर सफाई अभियान व पौधा रोपण, 4 दिसम्बर रविवार को बॉलीबाल प्रतियोगिता तथा 5 दिसम्बर सोमवार को गौशाला में स्वयं सेवकों द्वारा पशुओं हरा चारा खिलाया जाएगा। होम गार्ड स्थापना दिवस का मुख्य समारोह 6 दिसम्बर को प्रात: ध्वजा रोहण, स्वयं सेवकों का मार्च पास्ट होगा और मुख्यालय द्वारा प्रेषित सन्देश का वाचन किया जाएगा।