Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-विधालय में बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित किए।

 

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। आदर्श जीवन शैली अपनाते हुए नित्य उषाकाल में जल्दी उठने की आदत से हम जीवन में सफलता पाने की ओर आगे बढ़ते है।प्रत्येक विद्यार्थी को नित्य अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का आशीर्वाद लेना चाहिये।जीवन में अनुशासन का बहुत महत्व है,हमें अनुशासित जीवन जीना की आदत बचपन से ही डालनी चाहिये। उपरोक्त विचार सोमवार को ग्राम पंचायत रतिचन्द जी का खेड़ा के राप्रावि महुडी वाला घर में ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि प्रकाश बक्षी प्रअ राउप्रावि किटखेड़ा ने व्यक्त किये। बड़ीसादड़ी निवासी गुप्त भामाशाह के स्वर्गीय माता-पिता की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए देवकन्या रेगर प्रअ राउप्रावि गुंदलपुर ने विद्यार्थियों को नित्य साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए बताया कि अच्छे अंकों से सफलता पाने हेतु नित्य विद्यालय में उपस्थित रहें व गृहकार्य समय पर करें। विशिष्ट अतिथि चंद्रकांत शर्मा ने एक पुराना कम्प्यूटर विद्यालय में भेंट करते हुए विद्यार्थियों को इससे अधिकाधिक लाभान्वित होने को कहा।साथ ही विद्यार्थियों को नोट बुक,पेंसिल,शार्पनर आदि भेंट किये। विशिष्ट अतिथि मांगु गिरी गोस्वामी, छोगा लाल गायरी सहित समस्त अतिथियों का उपरना पहना कर स्वागत अभिनंदन किया।कार्यक्रम में हिम्मत सिंह मीणा,भेरू सिंह मीणा एवं गणपत सिंह मीणा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन संस्था प्रधान ओमप्रकाश जणवा ने किया।

Don`t copy text!