Invalid slider ID or alias.

अन्तरजिला लूट की वारदातों में बिजयपुर जंगलों से गिरफ्तार आरोपियों से चार और वारदातों का खुलासा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना साडास ने चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा व सिरोही जिले में लूट की वारदात करने वाले गिरफ्तार तीन आरोपियों से पुलिस रिमांड के दौरान चार और वारदातों का खुलासा किया है। मामले में एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है। जिससे महिला से लुटे गए सोने के आभूषण बरामद किये है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 4 नवम्बर को प्रार्थिया भाणपी थाना साडास निवासी 50 वर्षीय भगवानी बाई पत्नि कालु सालवी के साथ लूट की वारदात में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से साडास थाना पुलिस ने पुलिस रिमांड के दौरान पूर्व की तीन वारदातों सहित कुल सात वारदातों का खुलासा किया हैं। सभी आरोपियों से लुट का माल मशरूका सोने के दो मांदलिये व मोती बरामद कर अब तक कुल सात वारदातो का खुलासा हुआ है। रिमाण्ड अवधि पुर्ण होने पर तीन आरोपी को बाद पीसी रिमाण्ड के न्यायालय में पेश किया गया जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं विधि से संघर्षरत बाल को किशोर न्याय बोर्ड चित्तौडगढ में पेश किया जहा से बाल सम्प्रेषण गृह चित्तौडगढ में भेजा गया।

Don`t copy text!