वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ में सर्दी के साथ-साथ बढ़ता कोरोना संक्रमण जिले के लिए गंभीर साबित हो रहा है बावजूद इसके अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में कोरना को गंभीरता को नहीं लिया जा रहा।
चित्तौड़गढ़ सांवरियाजी जिला चिकित्सालय के पीएमओ दिनेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को जिले में 18 नए केस आए हैं, जहां कोरोना का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी ओर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लाखों प्रयासो और बार-बार अपील के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी अधिकांश लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के देखे जा रहे हैं जिसके कारण कहीं ना कहीं कोरोना को जिले में बढ़ावा मिल रहा है, जो जिले वासियों के लिए घातक साबित हो सकता है।
Invalid slider ID or alias.