Invalid slider ID or alias.

संविधान दिवस पर मातृ कुंडिया में बैरवा जागृति सेवा संस्थान द्वारा हुआ रक्तदान शिविर, 101 यूनिट रक्त संग्रह हुआ।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री मुकेश शर्मा।

चितौड़गढ़। राशमी उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया में स्थित भैराराधा कृष्ण मंदिर पर संविधान दिवस के अवसर पर बैरवा जागृति सेवा संस्थान के नेतृत्व बना में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें 101 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, इसमें जिसमें महिलाओं ने भी भागीदारी निभाते हुए 12 यूनिट रक्त दिया।
संस्थान अध्यक्ष शंकर लाल बैरवा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन कपासन प्रधान भैरु लाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ, विशिष्ट अतिथि के रूप में कपासन उप प्रधान हर्षवर्धन गाडन, कांग्रेस नेता गोवर्धन सिंह गिलुंडिया, युवा नेता लोकेश जाट धमाना, मुकेश पुरी, उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब अंबेडकर की फिल्म का प्रोजेक्टर पर प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में राशमी प्रधान दिनेश बुनकर, एसडीएम नीता वसीठा, बीडीओ सरोज बैरवा, दिनेश गर्ग आदि ने बीआर अंबेडकर को पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया एवं संविधान प्रस्तावना पढ़ संकल्प ली गई।
कार्यक्रम में बैरवा समाज के बंशीलाल अडाना, गौरीशंकर उत्तमपुरा, किशन बैजनातिया, राधेश्याम भदेसर, देवीलाल गुरजनिया, रत्नेश आरनी, अजय कपासन, श्याम पावली, पृथ्वीराज, श्यामलाल पहुंना, नानालाल आरनी, दीपक आरनी, कपिल आरनी आदि ने बेहतरीन मैनजमेंट कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Don`t copy text!