Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ के अधिवेशन का दूसरा दिन डॉ.कड़ेला सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।

चित्तौड़गढ़। राजस्थान अंबेडकर शिक्षक संघ का 2 दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन जिले के राजकीय महाविद्यालय मंडपिया (सांवरिया जी) में शनिवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय सभाध्यक्ष आनंद मल चौहान ने की। मुख्य अतिथि भदेसर पंचायत समिति की पंचायत समिति सदस्य मंजू बोरीवाल थी। विशिष्ठ अतिथि राजकीय महाविद्यालय मंडफिया के प्राचार्य डॉ.श्रवण लाल खटीक, प्रदेश मंत्री पन्नालाल खटीक, गणेश लाल जाटोलिया थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद सभी के द्वारा संविधान दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर कैलाश चंद्र खटीक के द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन कर सभी को सुनाया गया एवं इस हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में चुनाव तुलसीराम मेघवाल एवं चुनाव पर्यवेक्षक श्रवण लाल खटीक के सानिध्य में चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष पद पर उदयपुर के डॉ. खेमराज कड़ेला को चुना गया। उसके बाद सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा नए प्रदेश अध्यक्ष कड़ेला का फूल एवं माला के माध्यम से गर्मजोशी से स्वागत किया गया। अंत में चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष गंगाराम खटीक ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश मेघवाल व मांगीलाल मेघवाल बिलोट ने किया। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष कड़ेला ने समापन की घोषणा की।

खुला मंच का हुआ आयोजन- सम्मेलन के दूसरे दिन खुला मंच का आयोजन हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने भी संबोधित किया। सभी शिक्षकों के माध्यम से प्रस्ताव लिए गए एवं मांग पत्र तैयार किया गया। जिसे समस्त प्रशासनिक तंत्र को प्रेषित किया जाएगा।

Don`t copy text!